इंडिया टीवी न्यूज़ सच तकसारंगढ़-बिलाईगढ़।

SC वर्गो के आरक्षण पर कांग्रेस सरकार का झुनझुना, इस वर्गों के विधायकों के मुंह में लगा लगाम तुरंत इस्तीफा दें – विकास टंडन

सारंगढ़-बिलाईगढ़ :- सरधाभांठा सरसींवा-प्रदेश सरकार के द्वारा कैबिनेट मीटिंग में आरक्षण पर एस सी,एस टी,ओबीसी, एवं सामान्य वर्गों को जिस अनुपात में आरक्षण देने प्रस्ताव पास किया गया है उनसे प्रदेश भर से एस सी वर्गों का घोर उपेक्षा किया गया है।जिस समय पूर्ववर्ती भाजपा सरकार के द्वारा एस सी वर्गो के आरक्षण को 16℅ से घटाकर 12℅किया गया था तब यही कांग्रेस सरकार के मुखिया, नेता लोग जगह जगह जाकर बोलते थे कि रमन सरकार आप लोगों के वर्गो (समाज) के साथ बड़ा धोखा किया है हमारी सरकार बनाओ जैसी ही हमारी सरकार बनेगी वैसे ही आप लोगो का कटा हुआ आरक्षण वापस लौटा दिया जायेगा।यहाँ तक कि चुनाव बाद इस सरकार में मंत्री पद में बैठे हुए समाज के वरिष्ठ नेता डां. शिवकुमार डहरिया जी ने चक्रवाय (बेमेतरा) के गुरु घासीदास जयंती कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के आसंदी से घोषणा किया था कि हमारी सरकार हमारे एस सी समाज के आरक्षण को 16% करने जा रही है। जिस प्रकार से एस टी समाज के आरक्षण कटने से एस टी विधायको ने पुरे प्रदेश भर मे जगह जगह धरना प्रदर्शन मे जाकर समर्थन किया जिसके बदौलत आज उन्हे उनका कटा हुआ आरक्षण उन्हे वापस मिल रहा है।लेकिन बड़ी विडम्बना की बात है कि आज सरकार के मंत्री पद में बैठे हुए समाज के दोनों विधायक तथा एस सी वर्गो के आरक्षित सीट से चुने गये अन्य विधायकों का भी इन आरक्षण के मामले में मुंह में लगाम लगा हुआ है उनके जुबान से एक भी आवाज नही खुल रहा है, गूंगे बहरे बनकर मूकदर्शक बने हुए है।ऐसे विधायकों को जनता का प्रतिनिधित्व करने का कोई अधिकार नही है शर्म आकर अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए जो अपने हक अधिकार के प्रति आवाज उठा न सकें।जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष विकास टंडन ने छत्तीसगढ़ सरकार से मांग किया गया है कि अपने किये गये वादों के मुताबिक हमारे एस सी समाज के लोगों को पूर्व के भांति तत्काल 16℅आरक्षण देने का प्रावधान करें नही तो हमारे समाज के लोगों के द्वारा पुरे प्रदेश भर में सरकार के विरोध में धरना प्रदर्शन की जावेगी।

मोहन लहरे की रिपोर्ट