इंडिया टीवी न्यूज़ सच तकछत्तीसगढ़

NSUI जिला सचिव डेविड कुर्रे के नेतृत्व में NSUI कार्यकर्ताओं ने विधायक प्रतिनिधि गनपत जांगड़े जी का नारेबाजी के साथ किया स्वागत

सारंगढ़ बिलाईगढ़ :-  आज ग्राम पंचायत कटेकोनी में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन कार्यक्रम में पधारे मुख्य अतिथि विधायक प्रतिनिधि आदरणीय श्री गनपत जांगडे जी, युवा कांग्रेस जिला महासचिव आदरणीय श्री विनोद भारद्वाज जी , श्री गुड्डू सिदार जी बीडीसी , सेवा सहकारी समिति छिंद के अध्यक्ष श्री प्रकाश साहू जी एवं सेवा सहकारी समिति कटेली के अध्यक्ष श्री फूलसिंह रात्रे जी एवम समस्त अतिथियों का NSUI जिला सचिव डेविड कुर्रे के नेतृत्व में NSUI के कार्यकर्ताओं ने आतिश बाजी के साथ स्वागत किया। अतिथियो ने मंच पर बैठ कर क्रिकेट का आनद लिए और विजयी टीम को पुरुस्कार वितरण कर उन्हे सम्मान कर उज्वल भविष्य की कामना किए। जिसमे NSUI जिला सचिव डेविड कुर्रे , युवा कांग्रेस नेता नील कुर्रे , रंजीत कोशले , उमेश कुर्रे , राहुल कुर्रे ,सूरज बंजारे ,मनीष निराला , हेमन्त कुर्रे ,पंकज जाटवर ,शिवा यादव ,सरोज यादव , रविन्द्र कुर्रे , भानुप्रताप कुर्रे , अमन जांगड़े , संतोष कुर्रे , नितिन चौहान , लक्की चौहान ,परमेश्वर जांगडे , भरत कुर्रे आदि NSUI के साथी उपस्थित रहे।

मोहन लहरे की रिपोर्ट