
कोरबा/हरदीबाजार:- कोरबा जिला अंतर्गत हरदी बाजार थाना से लगा उतरदा (लोटनापारा) से 12 किलोमीटर दूर मनमोहन राठौर पिता रमेश राठौर का घर मेन रोड में है घर के सामने गोदाम से दिनांक 5-6/01/23 को लगभग 11 लाख 12 लाख का चोरी हुआ था जिसको हरदी बाजार पुलिस ने अपने मन मजबूरी बता कर 490000 रू का रिपोर्ट दर्ज किए , जो की प्राथी द्वारा बार बार 11- 12 लाख रिपोर्ट दर्ज करने का अनुरोध करने के बावजूद 490000 रू का पावती दिया हरदी बाजार पुलिस मुताबिक चोर जिला मुंगेली थाना सरगांव अंतर्गत चिरौटी ग्राम के रहने वाले है जो की मुख्यमंत्री भेट मुलाकात कार्यक्रम 17 जनवरी को नॉनबिर्रा व रंजना में था जिसको ध्यान में रखते हुए हरदी बाजार पुलिस छापा मारा गया जिसमे 5 चोर पकड़ाए जिसमे रंजित पात्रे अंतरजिला चोर है जिसमे संतोष डहरिया / पिता शिव डहरिया रोजगार सहायक ग्रा.प.भांसडोल जिला बिलासपुर चोरी का सामान खरीदा करता है उसके यहाँ पास माल बरामद किया गया जिसमे सही धारा 411 लगाना था मगर नही लगाए , जिसे उसका जमानत मिल गया,उसे पुनः गिरफ्तार किया जाए छापा में लगभग 15 -20 रू हजार का माल जप्त किए और प्रार्थी हरदी बाजार पुलिस से लगातार मुलाकात कर पूछा की और चोर को कब पकड़ेंगे तो बोला गया की आगे पुनः छापा मरेंगे बोलते रहे मगर 2 महा होने के बावजूद अभी तक नही मारा गया इस मामले की तत्कालीन पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह साहब से मुलाकात किए तो आश्वासन दिया गया था की 70 % भरपाई करने का आश्वासन दिया और हरदी बाजार पुलिस को पुनः जांच करने के आदेश दिया गया पर आज तक हरदी बाजार पुलिस नाकाम रहे जो कि अभी मनमोहन राठौर एनएसयूआई ग्रामीण जिला अध्यक्ष है और उनके घर में चोरी हुआ उनको हरदी बाजार पुलिस राहत नहीं दे पा रहे है तो आम जनता को क्या सहयोग करते होंगे इस प्रकार हरदी बाजार पुलिस के रवैया से प्रार्थी पिता रमेश राठौर बहुत ज्यादा सदमे से जूझ रहे है।
कमलेश साहू की रिपोर्ट