इंडिया टीवी न्यूज़ सच तकछत्तीसगढ़

NSUI जिला अध्यक्ष मनमोहन राठौर पहुंचे सतरेंगा स्कूल

कोरबा:- जिले के मुख्य पर्यटन स्थल ग्राम पंचायत सतरेंगा के स्कूलों में पहुंचे निरीक्षण करने  वही मिडिल स्कूल में पिछले 14-15 साल से पदस्थ शिक्षक रामायण सिंह पैकरा हर रोज शराब के नशे में आते है स्कूल के  छात्र – छात्राओं से बातामीजी से बात करते है वही संकुल के प्राचार्य कुछ बोलते तब उन्हें अपने भाई का भाजपा मंडल अध्यक्ष पद का रौब दिखता है, जिसकी शिकायत जिला शिक्षा अधिकारी से किए गया वही जिला अध्यक्ष भारतीय राष्टीय छात्र संगठन मनमोहन राठौर पहुंचे और छात्रों और वहा के शिक्षकों से बात किया और चर्चा के दावरान रामायण सिंह पैकरा शिक्षक के लायक नही है जो की सतरेंगा मिडिल स्कूल में पदस्थ है जिनको निलंबित करने के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी वा शिक्षा मंत्री प्रेमशाय टेकाम जी वा NSUI प्रदेश अध्यक्ष नीरज पाण्डेय जी वा जिला शिक्षा अधिकारी को  आवेदन लिखा और जिला अध्यक्ष ने कहा कि प्राथमिक शाला वा मिडिल स्कूल के छात्र  छात्राएं ही बनेंगे भविष्य के नागरिक होंगे