
कोरबा/हरदी बाजार:- NSUI कोरबा ग्रामीण के द्वारा छात्र सम्मेलन आयोजन रखा गया था जिसमें हरदी बाजार, दीपका ,कटघोरा, महाविद्यालय के छात्र छात्राएं भारी संख्या में उपस्थित रहे जिसमें मुख्य अतिथि मा.मनमोहन राठौर NSUI जिलाध्यक्ष कोरबा( ग्रामीण), विशिष्ट अतिथि श्री शिव यादव जी (निगरानी समिति पाली सदस्य) एवं श्री मयंक राठौर जी (विधानसभा अध्यक्ष कटघोरा) उपस्थित रहे जिसमें NSUI जिलाध्यक्ष महोदय जी ने अपने उद्बोधन में बताया कि आप लोगो के जैसे किसी कॉलेज का छात्र हुआ और हम सब छात्र देश का नीव है जिसका निर्माण हम भविष्य में करेंगे,इसीलिए अपना आचरण सही रखन होगा, ताकि अपने साथ साथ अपने परिजनों को भी समान मिल सके,मैं छात्रों के लिए बना हुआ और NSUI प्रदेश अध्यक्ष नीरज पांडे जी ने मेरे को आप लोगो का सेवा करने के लिए किसी प्रकार की समस्या का समाधान करना, चाहे आपको कही भी किसी भी प्रकार का समस्या होता है हमेशा NSUI की टीम आपका साथ है छात्रों की हक की लड़ाई लड़ने के लिए ही बना NSUI मनमोहन ने मुख्यमंत्री जी ने हम छात्रों के लिए अनेकों काम किए स्वामी आत्मनंद के नाम से मुक्त में पढ़ने वाले स्कूल वा कॉलेज कोरबा जिले में भी होगा और छात्राओं तक मंच के मध्यम से सरकार के नीति को छात्रों के लिए कर रहे काम को पहुंचा, इस कार्यक्रम के आयोजक में देवेंद्र यादव, राहुल यादव, विक्रम तिवारी, सागर, रवि राठौर, रंजित राठिया,विकाश अहीर,ज्योति साहू, रेखा , कुसुम, वंदना एवम NSUI की टीम ने किया।

