
कोरबा:- प्रार्थीया श्रीमती सुशीला कंवर सीएफओ रोपणी प्रभारी कोरबा हाईटेक नर्सरी कोसाबाड़ी ने दिनांक 24.09.2022 को शाम 6:00 बजे अपने ड्यूटी खत्म कर घर आई थी आज सुबह चौकीदार ने बताया कि नर्सरी में एंगल चोरी हो गया है मैं जाकर देखी तो नर्सरी में लगा 61 नग एंगल चोरी हो गया है जो में पुलिस सहायता केंद्र जाकर रिपोर्ट दर्ज कराई । मामले में अपराध क्रमांक 902/2022 धारा 379 भादवि कायम कर विवेचना कार्यवाही में लिए गया। घटना स्थल में जाकर देखा तो 61 नहीं अंकल को काटकर एक जगह इकट्ठा कर किसी चार पहिया वाहन से भरकर ले गए हैं जो मुखबिर से सूचना मिला की 01. दिलहरण रावत पिता स्व. असाढू राम रावत उम्र 30 साल पता नकटीखार , 02 बुद्धू मंझवार पिता स्व. लच्छन उम्र 26 साल पता नकटीखार ,03 गुलशन नटराज पिता भागवत प्रसाद उम्र 23 साल पता अटलआवास , खरमोरा , चौकी रामपुर से पूछताछ करने पर अपने-अपने मेमोरेंडम कथन में बताया और जुर्म स्वीकार किया आरोपी का कृत्य अपराध धारा का पाए जाने से विधिअनुरूप गिरफ्तार कर थाना लाकर कार्यवाही किया जाकर आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।