
कोरबा:- 1 जुलाई को वर्ष की तरह इस वर्ष भी ग्राम पंचायत धतुरा में भव्य रथयात्रा का प्रोग्राम रखा गया है जिसमें स्व. दशहरीहा प्रसाद तिवारी (पटवारी महाराज) के बड़े बेटे नागेश्वर प्रसाद तिवारी एवं उनके बेटे आजाद प्रसाद तिवारी के द्वारा रथ यात्रा निकाला जाएगा जिसमें ग्राम पंचायत धतूरा वासियों का भी सहयोग रहेगा जो महाराज जी के घर से पुराना स्कूल तक और वहां से वापस बाजार तक और बाजार से फिर वापस महाराज जी के घर के लिए प्रस्थान करेंगे, और महाराज एवं ग्राम वासियों ने क्षेत्रवासियों को यात्रा में शामिल होने के लिए अपील की है।