
कोरबा/हरदीबाजार -: शासकीय ग्राम्य भारती महाविद्यालय के एनसीसी कैडेट्स के द्वारा हर घर तिरंगा झंडा कार्यक्रम सप्ताह के अंतर्गत शासकीय ग्राम्य भारती महाविद्यालय हरदी बाजार कॉलेज चौक से बस स्टैंड तक झंडा रैली निकालकर लोगो को अपने घर मे तिरंगा झण्डा फहराने के लिए प्रेरित किया । पूर्व विधायक बोध राम कंवर द्वारा रैली का प्रारंभ किया गया । छात्राओं ने हर घर अभियान के नारे लगाते हुए लोगो को रैली के माध्यम से झंडा फहराने के लिए प्रेरित किया गया ।इस रैली में शासकीय ग्राम्य भारती महाविद्यालय हरदी बाजार प्राचार्य टी.डी. वैष्णव,NCC प्रभारी कुलवंत तिर्की,प्राध्यापक अंजली कंवर,मनमोहन राठौर,शुभम पोर्ते,लक्की जायसवाल,वंदना राठौर,राहुल यादव, हरिशंकर श्रीवास स्टाफ के सदस्य एवं छात्र – छात्राएं उपस्थित थे।

