
कोरबा/हरदीबाजार-: ग्राम पंचायत बोईदा गौठान में छत्तीसगढ़ का प्रथम त्यौहार हरेली उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर गौठान समिति के अध्यक्ष कौशल श्रीवास व सरपंच प्रतिनिधि सहित सभी समिति सदस्य और ग्रामवासियों द्वारा छत्तीसगढ़ महतारी की पूजा अर्चना कर क्षेत्र के खुशहाली की कामना की गई । कार्यक्रम में गौठान समिति के अध्यक्ष कौशल श्रीवास, जनकराम पटेल, सरपंच प्रतिनिधि मनोज जगत, राजकुमार मरावी, रामनारायण पटेल,कुंवर सिंह मरावी, चित्रपाल श्रीवास,तिजू पटेल, अनिल राज, प्रताप कंवर,निर्मल पटेल एवम ग्रामवासी उपस्थित रहे।
इंडिया टीवी न्यूज़ सच तक से दुर्गेश मरावी की रिपोर्ट