
कोरबा/हरदीबाजार:- जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोरबा के आदेशानुसार नालसा की स्टेट प्लान आफ एक्शन के तहत “तालुका विधिक सेवा समिति व्यवहार न्यायालय पाली न्यायिक मजिस्ट्रेट/अध्यक्ष सु श्री श्वेता मिश्रा जी” के मार्गदर्शन में आज दिनांक 05/06/2022 दिन रविवार को ग्राम पंचायत सराई सिंगार, हरदी बाजार में “विश्व पर्यावरण दिवस” के अवसर पर पर्यावरण संरक्षण तथा पारिस्थितिक तंत्र रखरखाव, लोक अदालत, घरेलू हिंसा, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ,डायल 15100 का प्रचार प्रसार किया गया है। जिसमें ग्राम सरपंच निशू राकेश राज, उपसरपंच मोहम्मद इस्माइल खान, रामप्रसाद राठौर राम प्रसाद यादव, दीपक देवार, जगदीश राठौर, दुर्गा प्रसाद, नर्मदा यादव, गंगाराम, जागे लाल,अमृतलाल, बंटी, सावित्री, मंजू, भवानी, देव कुमार, भुरी भाई कर्मचारी ग्रामीण और बच्चे सहित 50/60 लोगों की उपस्थिति रहा है,व्यवहार न्यायालय पाली से पी एल वी घनश्याम श्रीवास।