इंडिया टीवी न्यूज़ सच तककोरबा

हरदी बाजार नवरात्रि चौक में तीन दिवसीय अखंड रामायण गायन का होगा आयोजन

कोरबा/हरदी बाजार:- ग्राम हरदी बाजार नवरात्रि चौक में तीन दिवसीय अखंड रामायण गायन दिनांक 23-01-2023 दिन सोमवार से प्रांरम्भ होकर दिनांक 26-01-2023 दिन गुरुवार हवन, सहस्त्रधारा,प्रसाद वितरण के साथ समापन होगा।आचार्य श्री योगेश मिश्रा के द्वारा पूजा – अर्चना किया जायेगा। तीन दिवसीय रामायण गायन का आयोजन किया जा रहा है  जिसमे आप सभी मानस मंडली पधारकर हम सभी ग्राम वासियों को कृतार्थ करें।