
कोरबा/हरदी बाजार:- आज दिनांक 17/10/22 दिन सोमवार को ग्राम पंचायत हरदी बाजार में संचालित हो रहे राजीव गांधी युवा क्लब के तत्वाधान में “छत्तीसगढ़िया ओलंपिक” खेल मैदान में पहुंचकर आज दिनांक को “विश्व गरीबी उन्मूलन दिवस” के अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव श्रीमती शीतल निकुंज के निर्देश पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया है’ इस अवसर पर जनपद सदस्य अनिल टंडन पाली, ग्राम पंचायत सचिव श्री बिसाहू सिंह राज, सरपंच सराई सिंगार श्रीमती नीशु राज व विभिन्न संकुल से आए हुए शिक्षक शिक्षिकाएं सहित खेल प्रभारी उपस्थित रहे। पी.एल.वी घनश्याम श्रीवास तालुका विधिक सेवा समिति पाली,कोरबा।