इंडिया टीवी न्यूज़ सच तककोरबाछत्तीसगढ़

हरदी बाजार गवर्नमेंट बॉयस स्कूल में राजीव युवा मितान क्लब खेल का आयोजन किया गया

कोरबा/हरदी बाजार:- आज दिनांक 14/10/2022 को  ग्राम हरदी बाजार के गवर्नमेंट बॉयस स्कूल में राजीव युवा मितान क्लब द्वारा खेल पुरूस्कार वितरण किया गया हरदी बाजार में राजीव युवा मितान क्लब के तत्वाधान  में छत्तीसगढ़ के मुख्य मंत्री के आदेशानुसार छत्तीसगढ़िया खेल को बढ़ावा देने के लिए छत्तीसगढ़ के सभी ग्राम पंचायत में  पारम्परिक खेल का आयोजन किया गया था जिसमें  खेल में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को ईनाम वितरण किया गया  जिसमें मुख्य अतिथि कटघोरा विधायक एवं राज्य मंत्री  पुरुषोत्तम कंवर,विशिष्ट अतिथि पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष मदन लाल राठौर उपस्थित थे ब्लॉक अध्यक्ष एवं युवा मितान सदस्य हरसन महंत,मितान अध्यक्ष आशीष यादव,उपाध्यक्ष मयंक राठौर, दिलीप राठौर कोषाध्यक्ष,सोनू नामदेव,सदस्य तारेस राठौर,विमल डिक्सेना,निखिल राठौर, युवा कॉंग्रेस से लक्ष्मी बंजारे,शरद गुप्ता उपस्थित थे 

सर्व प्रथम विधायक जी ने सरस्वती माता की प्रतिमा पर  माल्यार्पण कर श्रीफल फोड़ कर कार्यक्रम की शुरुआत एवं ईनाम वितरण किया जिसने  खो-खो खेल के लिए कक्षा  9 से 10 तक आत्मानंद स्कूल को प्रथम ईनाम दिया गया, खो-खो  कक्षा  6 से 8 तक के लिए शा,पूर्व, माध्यमिक  शाला हरदी बाजार को दिया गया, खो-खो बालक के लिए  आत्मानंद स्कूल, गिली डंडा के प्रथम प्रवीण कुमार, द्वितीय  राहुल, तृतीय नवल, दौड़ 100 मीटर के लिए प्रथम रिक्की पाल, द्वितीय लक्ष्मी कंवर,तृतीय सृष्टि राज, दौड़ 100 मीटर  बालक प्रथम बंटी चौहान, द्वितीय  प्रशांत पटेल, तृतीय  साहिल राठौर, कबड्डी के लिया शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हरदी बाजार को ईनाम दिया गय फुगड़ी खेल के लिए प्रथम अदिति यादव द्वितीय दुर्गेश आयाम तृतीय aजय प्रकाश को ईनाम दिया गया एवं सभी खिलाड़ियों को ईनाम एवं प्रमाण पत्र दिया गया कार्यक्रम में बॉयस स्कूल के प्रिंसिपल एवं समस्त स्टाफ उपस्थित थे।