इंडिया टीवी न्यूज़ सच तकछत्तीसगढ़

हरदीबाजार में अनवरत बह रही श्रीमद् भागवत की कथा,व्यासपीठ से महाराज श्री रमाकांत शर्मा ने पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश

कोरबा/हरदीबाजारः- व्यासपीठ से श्री रमाकान्त महाराज राष्ट्रीय भागवताचार्य के मुखारवृंद से कथा का आयोजन श्रीमती सरोजिनी राठौर व दीपक राठौर के द्वारा आयोजित कथा दीपक हार्डवेयर हरदी बाज़ार में हो रहा । जहाँ श्रोतागण प्रतिदिन भारी संख्या पुण्य लाभ ले रहे हैं  ,भागवत कथा में श्रवण करने पहुँचे माधुरी चुलेश्वर राठौर समाज सेविका व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अखिल भारतीय राठौर क्षत्रिय महासभा (महिला प्रकोष्ठ)शामिल होकर गांव क्षेत्र की खुशहाली, सुख समृद्धि की कामना श्री कृष्णा से की, गांव से बड़ी संख्या में भक्त कथा श्रवण करने पहुँच रहे, महाराज जी ने कथा मंच से निवेदन किया की शुद्ध आक्सीजन के लिए अधिक से अधिक पीपल का वृक्ष लगाये , अपने जन्म दिन पर,विवाह वर्ष गाँठ पर,प्रत्येक शुभ कार्य पर फल दार पौधे लगाय महाराज जी ने क्षेत्र व प्रदेश में स्थापित व संचालित कल कारखानों व खदान प्रबंधनों को कागजों में वृक्ष लगाने व क्षेत्र को प्रदूषण मुक्त का आंकडा न बनाये जमीनीस्तर पर अधिक से अधिक फलदार आँक्सीजन युक्त वृक्ष लगाये कर पर्यावरण को संरक्षित करें ये काम हम सभी मानव समाज का है ।