इंडिया टीवी न्यूज़ सच तककोरबाछत्तीसगढ़

हरदीबाजार दीपका बायपास मार्ग पर सराईश्रृंगार चौक पर 4 घंटे चली चक्काजाम, एसईसीएल के अधिकारियों के आश्वासन पश्चात हुआ समाप्त….

कोरबा/हरदी बाजार:- विभिन्न समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर उर्जाधानी भू-विस्थापित किसान कल्याण समिती ने हरदीबाजार-दीपका बायपास मार्ग पर सरई श्रृंगार चैक पर चक्काजाम कर दिया। सुबह दस बजे से दोपहर दो बजे तक चले चक्काजाम के दौरान वाहनों के पहिए थम गए और लंबी कतार लग गई। समस्या समाधान का उचित आश्वासन मिलने के बाद चक्काजाम समाप्त हो सका।

कोल परिवहन में लगी भारी वाहनों के परिचालन से जर्जर हो चुकी दीपका,भिलाईबाजार, गेवरा बस्ती व बलौदा मार्ग के जिर्णोद्धार की मांग को लेकर उर्जाधानी भू-विस्थापित किसान कल्याण समिती द्वारा सरई श्रृंगार चैक पर चक्काजाम कर दिया। सुबह दस बजे से दोपहर दो बजे तक चले प्रदर्शन के दौरान मौके पर वाहनों की लंबी कतारें लग गई। प्रदर्शन कारियों की मंाग है,कि मार्ग पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं जिससे लोगों को आने-जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है लिहाजा उसका जिर्णोद्धार जल्द से जल्द किया जाए। हरदीबाजार बस स्टैंड व सरईश्रृंगार चैक पर लगे हाईमास्ट लाईट को जल्द से जल्द शुरु किया जाए साथ ही सड़क पर पानी का छिड़काव लगातार किया जाए। लोगों के प्रदर्शन को देखते हुए स्थानीय पुलिस,प्रशासन के साथ एसईसीएल के अधिकारी मौके पर पहुंचे और समस्या का समाधान जल्द से जल्द कर देने की मांग की। जिसके बाद लोगों का यह प्रदर्शन समाप्त हुआ।