
कोरबा/हरदीबाजार:- संकट मोचन भगवान हनुमान जी के जन्म उत्सव पर मां दुर्गा उत्सव समिति बस स्टैंड हरदीबाजार एवं हनुमान भक्तों के द्वारा संकट मोचन हनुमान मंदिर बजरंग चौक सराईसिंगार में बहुत ही उमंग एवं हर्षोल्लास के साथ जन्म उत्सव मनाया गया। प्रातः सर्वप्रथम भगवान हनुमान जी को नया वस्त्र पहनाकर चोला चढ़ाया गया उसके उपरांत विधि विधान से हनुमान जी की विशेष पूजा की गई, पूजा के बाद खीर, पूडी, बूंदी प्रसाद का वितरण किया गया ।हनुमान जन्मोत्सव के दिन सुबह से ही मंदिर में पूजा करने वाले लोगों की भीड़ लगती जा रही थी मंदिर में सुबह से रात तक पूजा का दौर चलता रहा। रात को रामायण मंडली के द्वारा रामायण का आयोजन किया गया। मंदिर में पूजा करने वालों में विशेष रूप से पहुंचे इंटक जिलाध्यक्ष कोरबा श्यामू जायसवाल ,जिला पंचायत सदस्य प्रेमचंद पटेल,अजय दुबे, चुलेश्वर राठौर, पिंटू राठौर, श्रीमती चंद्रकांता राठौर, हीरालाल पांडे महाराज जी, एवं आयोजन को सफल बनाने में मां दुर्गा उत्सव समिति समिति के अध्यक्ष निलेन्द्र राठौर, सचिव विनय चंद्राकर ,कोषाध्यक्ष नवनीत गुप्ता, अजय दुबे,पंकज ध्रुवा, बजरंग यादव, तरुण डिक्सेना,सुरेंद्र राठौर, राजू गुप्ता, संजय राठौर, राहुल डिक्सेना,समीर जायसवाल, नितेश जायसवाल, रमेश लल्लू राठौर, पिंटु राठौर, शत्रुहन यादव, ब्रम्हानंद राठौर, व्यास राठौर, राकेश पांडे, केशव यादव,पूनम अहीर,विक्की जायसवाल,नित्या राठौर, आर्यन दुबे,धनंजय जायसवाल,भुनेश्वर राठौर, छोटेलाल पटेल, रामकुमार श्रीवास,श्याम राठौर, जयप्रकाश राठौर, दुर्गा राठौर, यक्ष आदित्य, नरेंद्र आहिर, हेम साहू ,बंटी राठौर जितेंद्र राठौर, शशिधर सोनी,मोना राठौर, वैभव ,नव्या ,अनुराग धुर्वा,मिष्ठी चंद्राकर, नवीन यादव, तोषण यादव ,किशोर यादव, नरेंद्र डीजे, सोनू प्रजापति एवं नित्या राठौर के अलावा समिति के सदस्य, गणमान्य नागरिक एवं भक्तजन अधिक संख्या में उपस्थित थे।

