
कोरबा:- कोरबा सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय प्रगतिनगर में एक दिवसीय खेल खुद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ,समापन व पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भाजयूमो ज़िला महामंत्री व नगर निगम के पार्षद नरेन्द्र देवांगन उपस्थित हुए।अपने सम्बोधन के दौरान उन्होंने कहा कि स्वस्थ चित्त व मन के लिए खेल अति आवश्यक है इस तरह के प्रतियोगिता में विद्यार्थियों को बड़ चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए उन्होंने आगे कहा कि सरस्वती विद्यालय में जो नैतिक मूल्यों व संस्कार के जो विद्या सिखाई जाती है वो अन्य विद्यालय में सम्भव नहीं,इस हेतु आसपास के क्षेत्रों में भाई क्षेत्र में विकिरण इस बात को प्रसारित करना मैं आप सभी का कर्तव्य है इस अवसर पर मुख्य रूप से विद्यालय के प्राचार्य लक्ष्मीनारायण जयसवाल जी,प्रधानाचार्य परसराम देवांगन जी,भारतीय जनता युवा मोर्चा के पूर्व मण्डल मंत्री लाला वैष्णव जी,विद्यालय के आचार्य नामदेव जी,चंद्रवंशी जी,गीता राम देवांगन जी,विद्यालय के समस्त आचार्य,आचार्या एवं विद्यार्थियों की उपस्थिति रही।

