इंडिया टीवी न्यूज़ सच तक

स्वच्छता एवं साक्षरता पखवाड़ा में स्काउट्स एवं गाइड्स तथा राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई उतरदा के द्वारा विविध कार्यक्रम का आयोजन संपन्न

छात्र छात्राओं को कृमि नाशक गोली खिलाया गया

कोरबा:- साक्षरता तथा स्वच्छता पखवाड़े पर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय उतरदा के स्काउट स्काउट्स एवं गाइड्स  तथा राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों ने विद्यालय तथा गांव में विविध कार्यक्रम आयोजित कर साक्षरता स्तर को बढ़ाने तथा स्वच्छ आदतों को बढ़ाने के लिए स्वयं तथा ग्रामीण को प्रेरित किया । टीकाकरण महाअभियान के लिए रैली निकालकर घर-घर संपर्क करके ग्रामीणों को जागरूक किया।

स्काउट्स एवं गाइड्स के प्रभारी शिक्षक राकेश टंडन तथा निर्मला शर्मा ने बताया कि स्काउट्स एवं गाइड्स के छात्र-छात्राएं घर घर जाकर के ग्रामीणों को को भी टीकाकरण तथा साक्षर बनने के लिए प्रेरित किया। राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी राकेश टंडन ने बताया कि साक्षरता जागरूकता अभियान के तहत विद्यालय में शिक्षा एवं डिजिटल साक्षरता विषय पर परिचर्चा, डिजिटल साक्षरता आज के युग के लिए अत्यंत आवश्यक विषय पर वाद-विवाद तथा स्वच्छ आदतें विषय पर स्लोगन  लेखन का आयोजन किया गया।

व्याख्याता सुधीर कुमार चंद्रा द्वारा छात्र छात्राओं को हाथ धोने की तकनीक बताते हुए खाने के पूर्व तथा शौच क्रिया के बाद हाथ धोने की आदत डालने के लिए छात्र छात्राओं को प्रेरित किया गया। एनएसएस के कार्यक्रम सहायक उत्तम सिंह मरावी, सुशीला पैगोर, शीलू ध्रुव तथा संस्था के प्राचार्य जी पी लहरे, व्याख्याता गण पी पी अंचल, अनुज कुमार जांगड़े, नरेंद्र कुमार पाटले, ममता मांडले, पटवर्धन खांडे, राजेंद्र कैवर्त, वंदना डहरिया, संदीप सूर्यवंशी, संगीता भारद्वाज तथा विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा विद्यालय प्रांगण तथा विद्यालय के बाहर कचरे का साफ सफाई किया गया।