
कोरबा:- नगर पालिक निगम वार्ड क्रमांक 48 के सेमीपाली बस्ती में हुआ नाली व सीसी रोड का भूमिपूजन नरेन्द्र देवांगन जी (भाजयुमो जिला महामंत्री एवं लोकप्रिय पार्षद वार्ड क्र-16)के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ सुमेधा वार्ड क्रमांक 48 के जुझारू एवं जनहित व विकास के कार्यों में सर्वदा सक्रिय रहने वाले पार्षद विजय साहू जी सेमीपाली बस्ती में पानी निकासी की समस्या व आवागमन की दुविधा को देखते हुए नाली व सीसी रोड कार्यों को स्वीकृति किया,एवं आज शुभ मुहूर्त में कार्य का भूमि पूजन संपन्न हुआ कार्य के भूमि पूजन से पूरे ग्राम वासियों में हर्ष व्याप्त है सभी ने वार्ड पार्षद के कार्यों की सराहना की इस अवसर पर मुख्य अतिथि नरेन्द्र देवाँगन ने कहा कि जनप्रतिनिधि का जो दायित्व होता है इस तरह के विकास कार्य के भूमिपूजन से प्रदर्शित होता है,पार्षद विजय साहू जनप्रतिनिधि होने के कर्तव्यों का बखूबी निर्वहन कर रहे है
दर्री भाजपा मंडल-अध्यक्ष नारायण ठाकुर जी ने कहा कि चुनाव पूर्व किए गए वादे को पार्षद ने पूरा कर अपना धर्म निभाया उन्हें बधाई दिया।

पार्षद विजय साहू जी ने कहा कि जनता की समस्याओं के लिए लड़ना व जनता की सेवा करना मेरा धर्म है।

कार्यक्रम में पूर्व मंडल अध्यक्ष भाजपा ईश्वर प्रसाद साहू जी,पूर्व महामंत्री भाजपा अनिल यादव जी,पार्षद प्रतिनिधि जमुना दास जी,नंदू वैष्णव जी,थानेश्वर सिंह जी, ईश्वर कंवर जी,गणेश पटेल जी,पूर्व मीडिया प्रभारी-दर्री बी.एन. यादव जी एवं अन्य ज्येष्ठ-श्रेष्ठ कार्यकर्ता बंधु तथा ग्रामवासी उपस्थित हुए।