इंडिया टीवी न्यूज़ सच तकछत्तीसगढ़

सी.यू.के छात्र बन रहे स्वावलम्बी
प्रियांशु डिक्सेना व डिगेश्वरी साहू को किया गया सम्मानित

बिलासपुर:– गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय बिलासपुर में ग्रामीण प्रौद्योगिकी एवं सामाजिक विकास विभाग के छात्रों को दी गयी स्व स्ववालम्बी बनाने की नयी प्रशिक्षण। इस प्रशिक्षण में विघार्थियों धान व चावल से राखियां बनायी थी । इस अवसर पर ग्रामीण प्रौद्योगिकी विभाग के विभागाध्यक्ष ने कहा कि प्रो. आलोक कुमार चक्रवाल कुलपति गुरु घासीदास विश्वविद्यालय के निर्देशन में स्वावलंबी छत्तीसगढ़ के अंतर्गत हमारे विघार्थियों ने अथक परिश्रम कर लगभग पांच हजार राखियां बनायी है तथा इसका मार्केटिंग भी की गयी इस प्रशिक्षण से प्राप्त आय का उपयोग लगभग 24 बच्चों की अध्ययन शुल्क जमा किया जायेगा। कार्यक्रम के आयोजक सहायक प्राध्यापक डॉ.दिलीप कुमार ने बताया कि इससे पहले माह में 22 बच्चों का अध्ययन सह – आय योजना के तहत अध्ययन शुल्क रुपये 74000 जमा किये है। प्रो. निलांबरी दवे ने जिन विघार्थियों ने धान व चावल से राखियां बनायी उन्हें प्रशस्तिपत्र देकर उनका सम्मानित किया तथा उन्होंने छत्तीसगढ़ के विघार्थियों में विभिन्न कौशल एवं पारंपरिक कलाओं से पारंगत बनाया । पाली ब्लॉक के ग्राम सिरली का छात्र प्रियांशु डिक्सेना ने बताया कि मुझे इस विश्वविद्यालय में आकर एक नया पहचान बना यहां छात्रों को कैसे स्वलम्बन की दिशा में आगे बढ़ाया जाता है

यह सीखा,कैसे टीम वर्क किया जाना है, कैसे मार्केटिंग किया जाता है और कैसे अपने लक्ष्य को प्राप्त किया जाना चाहिए मुझे मौका दिया गया तो में आगे भी स्वलम्बन का काम करूंगा मै अपने मार्गदर्शक आदरणीय डॉ.दिलिप कुमार तथा विभाग अध्यक्ष आदरणीय डॉ. पुष्पराज सिंह सर को अतंयत धन्यवाद कहना चाहूंगा जिनकी प्रेरणा और मार्गदर्शन से सौराष्ठ विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति  (प्रो. निलाम्बरी दवे) जी के द्वारा सम्मान दिया गया । और बलौदा बाजार की डिगेश्वरी साहू ने बताया कि चावल से राखी बनाने के 10 दिनों के इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में हमें बहुत अच्छा अनुभव मिला है। मुझे अपनी अलग अलग क्षमताएं मिलीं, मुझे आशा है कि भविष्य में इस प्रकार के प्रशिक्षण का आयोजन छात्रों को विभिन्न क्षेत्रों में अन्य कौशल विकसित करने में मदद करने के लिए किया जाएगा।।