इंडिया टीवी न्यूज़ सच तककोरबा

सिलाई प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ…

कोरबा:- नेहरू युवा केंद्र संगठन ( खेल एवं युवा मंत्रालय भारत सरकार )  कोरबा के सौजन्य से कौशल आधारित उद्यमिता कार्यक्रम के तहत कटघोरा विकासखंड के ग्राम पंचायत दर्री मे सिलाई प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया । यह कार्यक्रम ग्राम पंचायत दर्री व आसपास के गाँव के युवक युवतियों को स्वरोजगार दिलाने के उद्देश्य से शुरू किया गया है । यह योजना नेहरू युवा केंद्र के बहुआयामी योजनाओं मे से एक है जिसके माध्यम से ग्रामीण क्षेत्र के युवा प्रशिक्षण के बाद रोजगार प्राप्त कर सके । कार्यक्रम का शुभारंभ जनपद सदस्य, पूर्व सरपंच बंधन सिंह विंध्यराज, सरपंच छबिराम सिदार, उपसरपंच राजेंद्र यादव एवं दशरथ राठौर जी द्वारा माता सरस्वती की पूजा अर्चना कर किया गया । सिलाई प्रशिक्षण कार्यक्रम की मुख्य प्रशिक्षिका के रूप मे ऋतु यादव जी रहेंगे । आज के इस शुभारंभ के अवसर पर ग्राम पंचायत दर्री के युवा युवतियों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया । यह संपूर्ण कार्यक्रम कटघोरा विकासखंड के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक यूपनारायण यादव की देखरेख मे संपन्न हुआ. कार्यक्रम मे भगत सिंह युवा मंडल के सदस्यों का भी महत्वपूर्ण योगदान था ।