इंडिया टीवी न्यूज़ सच तकछत्तीसगढ़सारंगढ़

सारंगढ़ के पावन भूमि पर मुख्यमंत्री का हुवा आगमन

सारंगढ़ के पावन भूमि पर मुख्यमंत्री का हुवा आगमन

सारंगढ़: सारंगढ़ के पावन भूमि पर मुख्यमंत्री का हुवा आगमन, दुल्हन की भांती सजकर तैयार सारंगढ़, श्री भूपेश बघेल को बताया सारंगढ़ को क्यों कहते हैँ पान, पानी, पालगी का शहर, देखे विडिओ…सारंगढ़: मुख्यंत्री पहुंचे दानसरा के स्कूल ग्राउंड, दुल्हन की भांती सजकर तैयार सारंगढ़, सारंगढ़ को क्यों कहते हैँ पान, पानी, पालगी का शहर, पढ़िए…

जिला बनने से यहां के लोग बेहद खुश हैं और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के स्वागत के लिए अपने प्रतिष्ठानों को सजाकर रखे हुए हैं लेकिन आखिर हर जगह पान, पानी और पालगी क्यों लिखा हुआ है । इस बारे में पूछने पर यहां के बड़े बुजुर्ग बताते हैं कि ये लाइन सारंगढ़ की पहचान हैं । पहले यहां पान के बहुत शौकीन थे और यहां पर कई जगह पान की खेती भी होती है । इसके अलावा यहां बहुत से तालाब हुआ करते थे जिससे यहां पानी की कभी कमी नहीं हुई।छत्तीसगढ़ की संस्कृति में बड़ों का सम्मान स्वरूप प्रणाम करने पर पालगी कहते हैं । इस प्रकार पान , पानी और पालगी सारंगढ़ के लोगों की पहचान और हमारी जीवन शैली का अहम हिस्सा बन चुका है । इसलिए हम लोगों ने अपने मुखिया के स्वागत में सारंगढ़ की पहचान बन चुकी इन पंक्तियों को लिखकर रखा है । हितेश महिलाने की रिपोर्ट