इंडिया टीवी न्यूज़ सच तकछत्तीसगढ़

सारंगढ़ मे हुआ मार्गदर्शन कृषि कोचिंग संस्थान का स्थापना

सारंगढ़-बिलाईगढ़ :-  कृषि के क्षेत्र में शिक्षा को लेकर सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिला के अंतर्गत सारंगढ़ में बहुत ही सराहनीय कार्य हुआ है। 26 जनवरी 2023 को गणतंत्र दिवस एवं बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर सारंगढ़ में तुर्की तालाब के सामने रायपुर रोड पर मार्गदर्शन कृषि कोचिंग संस्थान का स्थापना हुआ है जिसके डायरेक्टर इन्द्रजीत मनहर जी हैं जो वर्तमान में मोना मॉडर्न हायर सेकेंडरी स्कूल सारंगढ़ में कृषि विख्याता के पद पर हैं। संस्था के शुभारंभ के लिए मुख्य अतिथि सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिला के कृषि विकास अधिकारी श्री जय प्रकाश गुप्ता, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी श्री जगमोहन यादव, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के कृषि विख्याता सुशील निषाद एवं संस्था के डायरेक्टर के पिता श्री पुकराम मनहर जी मौजूद रहे। अधिकारियों ने छात्रों से बात करते हुए बताया कि सारंगढ़-बिलाईगढ़ क्षेत्र के अंतर्गत रहने वाले समस्त छात्र-छात्राओं के लिए यह बहुत बड़ी उपलब्धि होगी क्योंकि हमारे आसपास कृषि संकाय के बहुत अधिक संख्या में स्कूल तो हैं परंतु कृषि कोचिंग संस्थान एक भी नहीं है उन्हें PAT (प्री एग्रीकल्चर टेस्ट) कोचिंग करने के लिए बहुत दूर दूर तक जाना पड़ता है अब वह परेशानी छात्रों के लिए नहीं होगी वे सारंगढ़ में ही PAT (प्री एग्रीकल्चर टेस्ट) का कोचिंग कर पाएंगे। संस्था के डायरेक्टर इंद्रजीत मनहर ने बताया की हमारे क्षेत्र के आसपास विद्यालय में पढ़ाई करने वाले अधिकतर छात्र-छात्राएं कृषक परिवार से होते हैं जिनके पालक कहीं ना कहीं आर्थिक स्थिति से जूझ रहे होते हैं जो अपने बच्चों को शिक्षा के लिए पैसों की तंगी होने के कारण बाहर नहीं भेज पाते यह एक गंभीर समस्या है जिसे देखते हुए सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिला के समस्त कृषि छात्रों के लिए कृषि कोचिंग संस्थान प्रारंभ होने जा रहा है जिसमें छात्रों को कम फीस पर PAT (प्री एग्रीकल्चर टेस्ट) की तैयारी कराई जाएगी तथा वे बच्चे समस्त सुविधाओं का लाभ ले पाएंगे। साथ ही साथ अधिकारियों ने संस्थान के डायरेक्टर एवं समस्त छात्रों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

मोहन लहरे की रिपोर्ट