इंडिया टीवी न्यूज़ सच तकछत्तीसगढ़

सारंगढ़ तहसील में कुल 1676 प्राप्त आवेदनों में 1542 आवेदनों का किया गया निराकरण

सारंगढ़ :- आज तहसील कार्यालय में आयोजित वृहद राजस्व शिविर में बड़ी संख्या में लोग आवेदनों के निराकरण के लिए पहुंचे। शिविर में कुल 1676 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें 1542 आवेदनों का निराकरण किया गया एवं शेष 134 आवेदनों के निराकरण की प्रक्रिया जारी है। प्राप्त आवेदनों में किसान किताब के 70 आवेदन, आय प्रमाण पत्र के 35 आवेदन, जाति प्रमाण पत्र के 246 आवेदन, निवास प्रमाण पत्र के 253 आवेदन, अभिलेख दुरुस्ती के 90 आवेदन, आरबीसी 6-4 के 4 आवेदन प्राप्त हुए इसके साथ ही अन्य 662 आवेदनों में धारणाधिकार संशोधन के 46 आवेदन, डायवर्सन के 19 आवेदन, भू-अर्जन मुआवजा वितरण के 3 आवेदन और डायवर्सन कर वसूली के 17 आवेदन प्राप्त हुए। इसके अलावा नक्शा बटांकन के 53 आवेदन, सीमांकन के 45 आवेदन, नामांतरण के 218 आवेदन, डिजिटल हस्ताक्षर के 210 आवेदन, नक्शा खसरा एवं बी-1 वितरण के 300 आवेदन, नकल के 15 आवेदन, रकबा संशोधन के 12 आवेदन एवं अन्य विभागों से संबंधित 40 आवेदनों का निराकरण किया गया।