
सारंगढ़ -बिलाईगढ़:- थाना सिटी कोतवाली सारंगढ़ के अपराध क्रमांक 41/ 23 धारा 379 भादवी के प्रकरण में प्रार्थी नंद राव पिता जगदीश राव सालर थाना सिटी कोतवाली के चोरी के मोटरसाइकिल एचएफ डीलक्स क्रमांक सीजी 15 दी 8327 को अपराध कायमी के कुछ ही घंटे बाद आरोपी दिनेश यादव पिता दुकालू यादव उम्र 21 वर्ष साकिन कमला नगर सारंगढ़ के कब्जे से उसके मेमोरेंडम पर जप्त कर दिनांक 29.01.2023 के 14:30 बजे गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया उक्त कार्यवाही मे प्रधान आरक्षक टीकाराम खटकर आरक्षक पुरषोत्तम राठौर, वीरेंद्र ठाकुर का सराहनीय योगदान रहा।
मोहन लहरे की रिपोर्ट