इंडिया टीवी न्यूज़ सच तकछत्तीसगढ़

सागर दीवान बतौर अतिथि ग्राम गुडेली डांस प्रतियोगिता में हुए समिल्लित

सारंगढ़-बिलाईगढ़ :- बीते रात्रि सरस्वती युवा समीति द्वारा संचालित डांस प्रतियोगिता ग्राम पंचायत गुडेली में समिल्लित हुए सागर दीवान एनएसयूआई के साथियों द्वारा नारे बाजी के साथ किया गया भव्या स्वागत।

सागर दीवान ने मंच को संबोधित करते हुए भूपेश बघेल सरकार के चार साल के उपलब्धि को बताते हुए नारवा घूरवा गरवा बारी को बताया रोजगार का रास्ता।


युवा मितान क्लब के जरिए युवाओं को खेल कूद एवम सास्कृतिक कार्यक्रम में मिल रहा सहयोग ये कहते हुए यूवाओ में भरा जोश उक्त कार्यक्रम में मुख्यातिथि जिला पंचायत सभापति तुलसी विजय बसंत, जी के साथ जिला अध्यक्ष एनएसयूआई रायगढ़ सतपुरश महर्षि जी, जनपद उपाध्यक्ष चंद्र कुमार नेताम जी,सरपंच पदमा चमरू सारथी जी,उपसरपंच सागर नेताम जी,कौशिक साहू,सुभाष पटेल,रवि साहू,देव साहू ,टॉप लाल राज,विनोद बसंत,सुगम निराला,इराक टांडे,प्रदीप नेताम एवम साथीगण उपस्थित रहे।

मोहन लहरे की रिपोर्ट