
कोरबा:- नेहरू युवा केंद्र संगठन कोरबा खेल एवं युवा मंत्रालय भारत सरकार द्वारा विश्व साइकिल दिवस के उपलक्ष्य में कटघोरा विकासखंड के ग्राम छिंदपुर मे साइकिल रैली निकाला गया। जिसमें युवाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। इस कार्यक्रम में भगत सिंह युवा मंडल के सदस्यों की अहम भूमिका रही। यह साइकिल रैली ग्राम के सरपंच द्वारा हरी झंडी दिखाकर प्रारंभ हुई यह रैली छिंदपुर से प्रारंभ होकर दर्री तक चली। राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक यूपनारायण यादव ने बताया कि इस रैली के माध्यम से लोगों में साईकिल चलाने के प्रति जागरूकता एवं अनावश्यक मोटरसाइकिल के उपयोग कम करने हेतु जागरूक किया गया साथ ही साथ मोटरसाइकिल के उपयोग से हमारे पर्यावरण को होने वाले नुकसान के बारे में बताया गया एवं पर्यावरण को प्रदूषण से बचाने हेतु लोगों को जागरूक किया गया। भगत सिंह युवा मंडल के लालू, निलेश, शिवम, एवं अन्य सदस्य गण उपस्थित थे।

