इंडिया टीवी न्यूज़ सच तकछत्तीसगढ़

सांसद गोमती ने सारंगढ़ मे स्व. रामलाल गुप्ता को श्रद्धांजलि अर्पित की…भाजयुमो नेता सूरज गुप्ता के पिताजी थे स्व रामलाल गुप्ता

सारंगढ़ :- बीते 13 फरवरी को हृदयघात से देहावसन हुए भाजयुमो नेता सूरज गुप्ता के पिताजी स्व. रामलाल गुप्ता को सारँगढ़ उनके निवास जाकर सांसद गोमती ने परिवार जनों से मिलकर पुष्प माला अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। साथ मे सांसद प्रतिनिधि एवम वरिष्ट नेता भुवन मिश्रा, ज्योति पटेल, अमित तिवारी, कुलकित चन्द्रा, मनोज मिश्रा,महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष नंदिनी वर्मा, देवकुमारी लहरे, नयन बेहार, हितेश अजगळे, आकाश ठाकुर, एवम सभी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।