
कोरबा/हरदी बाजार:- हलषष्ठी (कमरछठ) हरदीबाजार साईं निवास में पूजा कथा का आयोजन किया गया। महिलाओं ने बड़े उत्साह के साथ संतान की दीर्घायु की मंगल कामना करते हुए पूजा अर्चना की व कथा श्रवण कर हलषष्ठी माता से आशीर्वाद प्राप्त किया। इस व्रत में माताएं बिना हल चले स्थान पर उगे पसहर चावल, महुआ के फल,दातुन,पत्तल,दोना व छ प्रकार के भाजी,भैंस के दूध,दही,घी का पूजन व फलाहार के रूप में करती हैं । माताएं अपने बच्चों के पीठ पर छूही पानी का पोता लगाकर दीर्घायु की कामना की । संध्या बेला में पसहर चावल एवं छ प्रकार की भाजी से बनी ग्रहण कर माताओं ने अपने व्रत की समाप्ति की । इस अवसर पर बड़ी संख्या में माताएं उपस्थित रहीं।