
कोरबा/हरदीबाजार-: भगवान श्री कृष्णा जन्माष्टमी के पावन अवसर पर ग्राम पंचायत सराई सिंगार में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ डीजे बाजे के साथ मोहल्ले में बंधे दहीहंडी को युवाओं की टोली के द्वारा मटकी फोड़ा गया इस अवसर पर भाजयुमो जिला कार्यसमिति सदस्य पंकज धुरवा जी के पुत्र ने श्री कृष्ण जी के बाल रूप माखन चोर के रूप में अहम भूमिका निभाया दही के मटकी से माखन चुराकर खाया जो लोगों को काफी पसंद आया और मोहल्ले वासियों ने झूम नाच कर भगवान श्री कृष्णा जी का जन्मोत्सव मनाया।