
कोरबा/हरदीबाजार:- ग्राम पंचायत बोईदा के सराईपाली में करमडार पूजा पितर नवमी में यह कार्यक्रम संपन्न हुआ. यह करमडार कार्यक्रम पूर्वजों से मनाते आ रहे हैं। करमडार की पूजा अर्चना कर सुख समृद्धि की कामना की गयी.गांव के लोगों और बैगा द्वारा विधि विधान के साथ करमडार की पूजा की गयी. रात्रि भर गांव के लोगों ने मांदर की थाप पर कर्मा गीत गा – गाकर नृत्य किया और सुबह गांव के तालाब में कर्मा गाते हुए विसर्जन किया।कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य व सभापति प्रेमचंद पटेल शामिल हुए और करमा नृत्य पर झूम उठे.इस दौरान लतेल राम पटेल,नंदलाल पटेल, कन्हैया पटेल, श्रवण पटेल,पंच संतराम पटेल,खम्हन पटेल,कुशल पटेल,मोतीलाल,बलदराम, जोहन पटेल, सुरेश,बालकराम,रवि पटेल,रिंकु पटेल, संतोष पटेल पंच,गोरेलाल पटेल,अशोक कौशिक, हरीश चौबे सहित बड़ी संख्या में महिला, पुरुष, बच्चे व ग्राम वासी मौजूद रहे।
