इंडिया टीवी न्यूज़ सच तककोरबा

सरस्वती साइकिल योजना से छात्राओं को शिक्षा प्राप्त करने में होगी आसानी…

कोरबा/उतरदा:- शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय उतरदा में सरस्वती साइकिल योजना के अंतर्गत  छात्राओं को साइकिल वितरित किया गया जिसके मुख्य अतिथि  प्रेम चंद पटेल जिला पंचायत सदस्य कोरबा, विशिष्ट अतिथि  पुष्पेंद्र शुक्ला अध्यक्ष एसएमडीसी शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय उतरदा,  ओंकार सिंह नेटी सरपंच ग्राम पंचायत उतरदा, इंद्रसेन यादव उप सरपंच ग्राम पंचायत उतरदा, मनहरण सिंह ठाकुर विधायक प्रतिनिधि, मुकेश बर्मन तथा पी पी अंचल प्राचार्य शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय उतरदा के अध्यक्षता में हुई।

कार्यक्रम में  कक्षा नवी के बालिकाओं को साइकिल वितरित किया गया तथा मिठाई खिलाकर मुंह मीठा किया गया एवं नियमित विद्यालय आने तथा कड़ी मेहनत कर अच्छे से पढ़ने के लिए प्रेरित किया गया ।साईकिल वितरण प्रभारी श्री पटवर्धन खांडे ने समस्त छात्राओं को बधाई देते हुए कहा कि आप सभी  समय पर एवं नियमित विद्यालय आए। कार्यक्रम में उत्तम सिंह मरावी, नारेंद्र कुमार पाटले, अनुज कुमार जांगड़े, नीलिमा सोनी, ममता मांडले, सुधीर कुमार चंद्रा, निर्मला शर्मा, सुशीला पैगोर, संगीता भारद्वाज, राजेंद्र कैवर्त, वंदना डहरिया, शीलू ध्रुव संदीप सूर्यवंशी सहित विद्यालय के समस्त शिक्षक एवं कर्मचारी उपस्थित थे।