इंडिया टीवी न्यूज़ सच तकछत्तीसगढ़बिलासपुर

सबको साथ लेकर समाज हित में कार्य करेंगे : डॉ नारायण

सीपत/गुड़ी:- साहू समाज मचखंडा केंद्र का चुनाव गुरुवार को कर्मा भवन सीपत में आयोजित किया गया जिसमे जिला अध्यक्ष श्री तिलक राम साहू ,तहसील अध्यक्ष मस्तुरी एवम निर्वाचन अधिकारी श्री रामेश्वर साहू, जिला महामंत्री पप्पू साहू, जिला संयुक्त सचिव  श्री घनश्याम साहू,मोपका केंद्राध्यक्ष श्री बच्चा राम साहू, मड़ाई केंद्राध्यक्ष रामगोपाल साहू , सचिव देवकुमार साहू, मचखंड़ा केंद्र के प्रबुद्धजन संरक्षक श्री जगमोहन साहू, श्री दादूराम साहू,श्री पदुम राम साहू, महामंत्री श्री रामखिलावन साहू आदि सभी स्व जातीय बंधु की गरिमायी उपस्थिति में संपन्न हुआ

सबसे पहले सभी स्व जातीय बंधुओ ने कुल देवी भक्त माता कर्मा की विधिवत् पूजा अर्चना की उसके पश्चात अध्यक्ष पद चुनाव के लिए कुल 13 ग्रामों के 39 मतों में से नारायण साहू को 20 एवम विनोद साहू को 19 मत प्राप्त हुए और एक मत से नारायण साहू विजय प्राप्त किए, उपाध्यक्ष हेतु बजरंग साहू निर्विरोध चुने गए,वही महिला उम्मीदवारों में श्रीमती गायत्री साहू 16 मत प्राप्त हुए प्रतिद्वंदी में गीता साहू को 13, सरोजनी साहू को 10 मत प्राप्त हुए और गायत्री साहू महिला उपाध्यक्ष में गायत्री साहू का चयन किया गया। कोषाध्यक्ष के लिए परमेश्वर साहू, महामंत्री के रूप मे जयनंदन प्रसाद साहू का चयन किया गया। नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का तिलक लगाकर सम्मान किया गया एवम निर्वाचन प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। चुनाव संपन्न होने पर डॉ नारायण ने सबका आशीर्वाद प्राप्त करते हुए सबका आधार प्रकट किया और समाज हित सबको साथ लेकर चलने की बात कही । इस अवसर पर बड़ी संख्या में समाज के लोग उपस्थित रहे।