इंडिया टीवी न्यूज़ सच तकसारंगढ़-बिलाईगढ़।

सड़क हादसे में तीन लोगो की मौत,6 जख्मी,4 की हालत गंभीर सिम्स हॉस्पिटल बिलासपुर रिफर

सारंगढ़-बिलाईगढ़:- हृदय विदारक सड़क हादसे में तीन लोगो की मौत वही 10 लोगो के जख्मी होने की खबर मिल रही है बताया जा रहा है की मृतक एवम अन्य भागवत कथा सुनने जा रहे थे। यह घटना सारंगढ़ -बिलाइगढ़ जिले के भटगांव थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक भटगांव थाना अन्तर्गत ग्राम गेडापाली पीकप क्रमांक सीजी 11 एबी 2437 जिसमें 15 -20 लोग बैठ कर ग्राम घुटीकोना से ग्राम झुमका भागवत सुनने जा रहे थे जहा करीब दोपहर 2.30 बजे मोटर साइकल सवार को बचाते हुए ,पिकप क्रमांक सीजी 06 बी 7438 वाहन का एक्सीडेन्ट हो गया , जिसमें बोलेरो पीकप वाहन में बैठे उचितराम सिदार पिता मनीजर सिदार उम्र 62 साल साकिन घुटीकोना , सनबोध सिदार पिता मेघनाथ सिदार साकिन बोडाडीह , कमला पिता शिवनाथ साकिन घुटीकोना की मृत्यु हो गई है तथा दिलेश्वरी पिता जगउलाल बिंझवार साकिन घुटीकोना , शोभराम पिता मोहित बरिहा साकिन घुटीकोना , मांगमति बरिहा साकिन घुटीकोना , देवसिंह पिता परसराम सिदार साकिन गेड़ापाली घायल हुए है जिन्हें ईलाज के लिए सिम्स बिलासपुर रिफर किया गया है । अन्य घायल मालती बरिहा साकिन घुटीकोना , होरीलाल सिदार , चतुर सिंह पिता मिलन उम्र 55 साल साकिन घुटीकोना , ननकी नोनी , लोकेश सिदार , नारायण यादव का ईलाज सीएचसी बिलाईगढ़ में हो रहा है ।

इंडिया टीवी न्यूज़ सच तक से मोहन लहरे की रिपोर्ट