इंडिया टीवी न्यूज़ सच तक

सड़क हादसे में घायल हुए ‘बचपन का प्यार’ फेम सहदेव दिरदो, सिर पर आई गंभीर चोट, इलाज के लिए जगदलपुर रेफर

सड़क हादसे में घायल हुए ‘बचपन का प्यार’ फेम सहदेव दिरदो, सिर पर आई गंभीर चोट, इलाज के लिए जगदलपुर रेफर

सुकमाः ‘bachapan ka pyaar’ fame Sahdev Dirdo injured बचपन का प्यार फेम सहदेव दिरदो मंगलवार को एक सड़क हादसे में गंभीर रुप से घायल हो गया। सुकमा में प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें अब जगदलपुर रेफर किया गया है। वहीं घायल सहदेव का हाल जानने कलेक्टर और एसपी पहुंचे हुए है।

बताया जा रहा है कि सहदेव शबरी नगर में सड़क हादसे का शिकार हुआ है। उनके सिर में गंभीर चोटें आई है। 4 टांके लगे है