
सारंगढ़ : ग्राम पंचायत खोखसीपाली मे ग्रामीणों के हक का राशन ग्राम पंचायत सचिव बृजभूषण पटेल डाकार गए ये कोई एक दो लोगो का चावल नहीं बल्कि पूरे पंचायत के सैकड़ों हितग्राहियों की चावल अकेले सचिव निगल गए देखा जाए तो लगभग 50 क्विंटल चावल से भी ज्यादा होगा जिसे ग्रामीणों को वितरण करने के लिए सरकार मुफ्त मे दे रही है लेकिन उसमे भी शातिर सचिव ने हेरा फेरी करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे है आपको बता दे ग्रामीणों की बीच जाकर जाना की ग्रामीणों को कितना कितना चावल कब कब दिया और कितना कितना चावल सचिव डाकार गए सारी तिगडम ग्रामीणों ने बता दिया किसी का 10 किलो,20 किलो,30 किलो सदस्य के हिसाब गबन कर गए आपको बता दे कि सरकार जनता के लिए इतना सब कुछ कर रहा है कि उन्हें चावल तो फ्री में दे रहे है साथ मे सभी प्राथमिक और अंत्योदय राशन कार्ड धरियो को प्रति व्यक्ति 5 किलो की दर से शासन उन्हे चावल भेंज रहा है लेकिन ग्राम पंचायत खोखसीपाली सचिव बृजभूषण पटेल ने कटौती कर हितग्रहियों को वितरण कर रहे है50 क्विंटल से भी ज्यादा चावल का गबन करने वाले सचिव बृजभूषण पटेल अब भी अधिकारियों के गिरफ्त से बाहर है अगर ऐसा ही चलता रहा तो सचिव ने आज दर्जनों क्विंटल खाये है कल सैकड़ों खा जायेंगे और अधिकारी देखते रहा जायेगे अधिकारी को भनक तक लगने नहीं देंगे इतना ही नहीं ऐसे भ्रष्टाचारी को अधिकारी तक का कोई डर नहीं बार बार अधिकारियों ने अतरिक्त चावल वितरण मे किसी प्रकार की कोई लापरवाही नहीं होनी है मीटिंग बुलाकर हिदायद दिया गया था उसके बाद भी सचिव ने ग्रामीणों के हक का चावल निगल गए अब देखना यह है कि ऐसे घोटाले बाज को अधिकारी किया संज्ञान लेते है या फिर चोर मे मोर बनकर नाचते हैग्रामीण सूत्र- बता रहे कि चावल पानी मे भीग गया है किसी दूसरे घर सुखाने के लिए रखा गया है किंतु आप समझ सकते है कैसे षड्यंत्र कर लोगो को गुमराह किया गया है
हितेश महिलाने की रिपोर्ट