
सारंगढ़-बिलाईगढ़ :- प्रार्थी नकुल यादव उम्र 60 वर्ष निवासी गुड़ेली थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट लिखाया की 2- 3 – 11- 2022 की दरमियानी रात यह लोग ताला लगा कर धान की रखवाली करने के लिए घर के सामने गली में सोए थे सुबह उठकर प्रार्थी ने देखा तो कमरा और पेटी का ताला टूटा हुआ था l पेटी के अंदर रखें नकदी रकम ₹25000 वह कमरा में रखें 2 कट्ठा चावल कीमती 1500 रुपए कुल कीमती ₹26500 की मशरूका को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है l प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना कोतवाली सारंगढ़ में 457, 380 भादवि का अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया l अपराध दर्ज होने के चंद घंटे के भीतर ही सूचना के आधार पर संदेही खगेश्वर यादव को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया, पूछताछ पर आरोपी ने अपना जुर्म स्वीकार किया l आरोपी की निशानदेही पर चोरी किए गए नकदी रकम में से ₹17790 दो कट्टा चावल कीमती 1500 रुपए कुल मशरुका ₹19290 को बरामद कर लिया गया l आरोपी खगेश्वर यादव पिता पंचराम यादव उम्र 26 वर्ष निवासी गुडेली को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।
उक्त कार्यवाही में प्रधान आरक्षक टिकराम खटकर आरक्षक कन्हैया खूंटे की सराहनीय भूमिका रही।
इंडिया टीवी न्यूज़ सच तक से मोहन लहरे की रिपोर्ट