इंडिया टीवी न्यूज़ सच तकछत्तीसगढ़

श्रीमद देवी भागवत कथा से पहली निकली भब्य कलश यात्रा

कोरबा/हरदीबाजार :- भव्य कलश यात्रा के साथ गेवरा बस्ती माता चौरा मंदिर परिसर में श्रीमद् देवी भागवत कथा का हुआ शुभारंभ सरस्वती महिला स्व सहायता समूह एवं समस्त ग्रामवासी गेवरा एवं सभी भक्तों के द्वारा चैत्र नवरात्रि के पावन पर्व में दिव्य श्रीमद् देवी भागवत कथा का आयोजन किया गया है कथा व्यास के रूप में श्री प्रणव महराज जी बाहन पाठ वाले है कथा आयोजक समिति द्वारा कथा श्रवण करने हेतु सभी कथा अनुरागी भक्तों का आवाहन किया गया है कथा का समय प्रति दिन दोपहर 3 बजे से शाम 7 बजे तक है कथा 22 मार्च से 30 मार्च तक होगी ।