इंडिया टीवी न्यूज़ सच तककोरबा

श्रद्धांजलि योजना के तहत मृतक की पत्नी को मिली सहायता राशि

कोरबा/हरदीबाजार:- ग्राम पंचायत बोईदा संतोषी ओग्रे पति तिरिथ ओग्रे के मृत्यु के बाद श्रद्धांजलि योजना के तहत दो हजार रूपए का नगद राशि सरपंच प्रतिनिधि मनोज जगत द्वारा दी गई । जगत ने बताया कि गरीब परिवार को सहायता प्रदान करने के लिए श्रद्धांजलि योजना के तहत राहत प्रदान किया गया।