
कोरबा:- आज दिनांक 15/09/22 को प्राथमिक शाला हाथी बाड़ी आमगांव के सभी बच्चों को शिक्षिका कुमारी अश्विनी बंजारे, शिक्षक श्री पूनम अहीर के द्वारा चरामेति फाउंडेशन से प्रेरित होकर निशुल्क स्कूल शू (जुते) का वितरण किया गया है, चरामेति फाउंडेशन हरदी बाजार इकाई की ओर से शाला परिवार को बहुत बहुत साधुवाद एवं सद्भावनाएं देते बहुत ही हर्ष हो रहा है। कार्यक्रम प्राभारी रहे घनश्याम गुड्डा श्रीवास।