इंडिया टीवी न्यूज़ सच तक

शासकीय ग्राम्य भारती महाविद्यालय हरदी बाजार में एनएसयूआई के द्वारा पोस्टकार्ड अभियान चलाया गया

कोरबा:- NSUI प्रदेश अध्यक्ष नीरज पांडे जी के निर्देशानुसार एवं भाजपा की आरक्षण विरोधी नीति के खिलाफ आज NSUI पूर्व जिला सचिव विनय सिंह राठौर के नेतृत्व में  NSUI के अनेक साथियो के साथ शासकीय ग्राम्य भारती महाविद्यालय हरदी बाज़ार में राज्यपाल के नाम  पोस्टकार्ड अभियान चलाया गया। छ.ग. की राज्यपाल द्वारा भाजपा के इशारे में आरक्षण विधेयक पर हस्ताक्षर नहीं किया जा रहा है जिसके लिये एन एस यू आई द्वारा पोस्टकार्ड अभियान चलाया जा रहा है ।इस अवसर पर युवा नेता धनंजय कंवर,एन एस यू आई विधानसभा अध्यक्ष मयंक राठौर,सिद्धार्थ यादव ,प्रमोद सोन, करन अहीर,गगन राठौर ,विकास अहीर ,भानु कंवर,झलक कंवर,दिव्या,प्रियांशु,स्वाति मिश्रा,वाशु पटेल ,प्रदीप ,अंजलि ध्रुव,यामिनी साहू एवं एन एस यू आई के अन्य साथी व छात्र छात्राये उपस्थित थे ।