इंडिया टीवी न्यूज़ सच तककोरबा

शासकीय ग्राम्य भारती महाविद्यालय हरदी बाजार में एन.सी.सी प्रारंभ किया गया

कोरबा/हरदीबाजार:- दिनांक 01-12-2022 को छत्तीसगढ़ की जिला कोरबा की पहली बटालियन एनसीसी के अंतर्गत शासकीय ग्राम्य भारती महाविद्यालय हरदी बाजार में वर्तमान सत्र से एनसीसी की शुरुआत

कोरबा में 01 बटालियन एनसीसी के स्थापना के बाद 01 छत्तीसगढ़ बटालियन एनसीसी के कमान अधिकारी कर्नल  आर.सेनगुप्ता एवं एडीएम ऑफिसर ले.कर्नल प्रियदर्शन चौधरी और शासकीय ग्राम्य भारती कॉलेज हरदीबाजार के प्राचार्य डॉ.टी.डी. वैष्णव और सहायक अध्यापक श्री कुलवंत तिर्की के अथक प्रयास से ग्रामीण क्षेत्र हरदी बाजार में वर्तमान सत्र से सैन्य शिक्षा (एनसीसी) की शुरुआत हुई।

ग्रामीण क्षेत्र के महाविद्यालय में नई एनसीसी इकाई की शुरुआत होने से महाविद्यालय में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं में एनसीसी के प्रति अलग ही खुशी नजर आ रही है महाविद्यालय के एसएससी में भर्ती हुई छात्र छात्राओं ड्रिल आब्सटेकल ट्रेनिंग एवं सामाजिक गतिविधियों से संबंधित प्राधिकरण जानकारी प्राप्त होगी साथ ही कैंडिडेट को भविष्य में सेना भर्ती में अधिक से अधिक लाभान्वित होने का अवसर प्राप्त होंगे।