
कोरबा/हरदीबाजार:- नैक ( राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद ) की राष्ट्रीय टीम द्वारा शासकीय ग्राम्य भारती महाविद्यालय हरदीबाजार, का दो दिवसीय दौरा किया। इस टीम में डॉ गुरदीप सिंह पूर्व वाइस चांसलर विनोबा भावे वि. वि हजारीबाग, व प्रोफेसर आई. आई. टी धनबाद डॉ इंद्रनिल आचार्य प्रोफेसर विद्या सागर वि. वि. मेदनीपुर, डॉ. चंद्रशेखरन भूतपूर्व प्राचार्य कंडास्वामी वि. वि. द्वारा तीन सदस्यीय टीम कॉलेज पहुंची।ध्यातव्य है कि यूजीसी के नए गाइडलाइन के अनुसार कालेज को प्राप्त होने वाला अनुदान नेक मूल्यांकन के आधार पर ही प्रदान किया जाएगा । इसी क्रम में नैक टीम के द्वारा महाविद्यालय में उपलब्ध समस्त संसाधनों एवं सुविधाओं का जायजा लिया गया। कॉलेज में कक्षाओं से लेकर लाइब्रेरी और लैब का निरीक्षण किया। टीम ने फीडबैक के लिए कॉलेज के अध्यापकों, उनके अभिभावकों और पूर्व छात्रों से भी बातचीत की। नैक टीम ने छात्र-छात्राओं, भूतपूर्व छात्रों से मीटिंग की साथ ही करियर गाइडेंस, काउंसलिंग सर्विसेज व प्लेसमेंट सेल की स्थिति का जायजा लिया।

नैक टीम ने कॉलेज की आईटी सर्विसेज, खेलकूद संबंधी सुविधाओं का अवलोकन किया। इस दौरान नैक की टीम ने कई सुझाव भी दिए। संस्थान के विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। कॉलेज के संस्थापक बोधराम कँवर जी ने कॉलेज की प्रगति और भावी योजनाओं के लिए शुभकामनायें प्रदान की ।


