इंडिया टीवी न्यूज़ सच तककोरबाछत्तीसगढ़

शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय उतरदा में विश्व योगा दिवस मनाया….

कोरबा/हरदीबाजार:- शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय उतरदा में विश्व योग दिवस के अवसर पर छात्र-छात्राओं, शिक्षकों तथा जनप्रतिनिधियों के द्वारा  योगाभ्यास किया गया । इस कार्यक्रम में संस्था प्राचार्य जी पी लहरे व्याख्याता गण उत्तम सिंह मरावी, नीलिमा सोनी, ममता  मांडले, राकेश टंडन, निर्मला शर्मा, सुधीर कुमार चंद्रा, पी पी अंचल, अनुज कुमार जांगड़े, नरेंद्र कुमार पाटले, पटवर्धन खांडे योग प्रशिक्षक योग प्रशिक्षक राजेंद्र कुमार, संदीप सूर्यवंशी, शीलू ध्रुव, एसएमडीसी के सदस्य गण, गांव ग्राम के उप सरपंच इंद्रसेन यादव व पंच सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।