
कोरबा/उतरदा:- शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय उतरदा में प्राचार्य जी पी लहरें के मार्गदर्शन एवं नेतृत्व में उतरदा संकुल एवं लौटनापारा संकुल का संकुल स्तरीय मुख्यमंत्री शाला सुरक्षा एवं व्यक्तिगत सुरक्षा प्रशिक्षण संपन्न।
शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय उतरदा में मुख्यमंत्री शाला सुरक्षा एवं व्यक्तिगत सुरक्षा अभियान तथा वार्षिक शाला कैलेंडर निर्माण के संबंध में त्रिदिवसीय कार्यशाला का आयोजन हुआ। जिसमें संस्था के प्राचार्य जी पी लहरें के मार्गदर्शन में उतरदा एवं लौटनापारा संकुल के समस्त शिक्षक शिक्षिकाएं एवं प्रधान पाठक ने शाला सुरक्षा एवं शाला वार्षिक कैलेंडर निर्माण कार्यशाला में भाग लिया। प्रशिक्षक डी के सिंगौर संकुल प्रभारी,सुरेंद्र कुमार साहू संकुल प्रभारी, ओमप्रकाश राज प्रशिक्षक, बी पी वरकड़े प्रशिक्षक, छबीराम अहिर प्रशिक्षक ने शाला की अधोसंरचना की सुरक्षा, व्यक्तिगत सुरक्षा, बालक बालिकाओ की सुरक्षा, आपदा प्रबंधन, शाला एवं व्यक्तिगत स्वच्छता एवं स्वास्थ्य संबंधी सुरक्षा उपायों की जानकारी प्रदान की।
इस त्रिदिवसीय प्रशिक्षण में डॉ जी.आर.प्रभुवा चिकित्सा अधिकारी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र उतरदा, सहोद्रा साहू आंगनबाड़ी सुपरवाइजर उतरदा, घनश्याम श्रीवास जिला विधिक सेवा प्राधिकरण तालुका पाली के द्वारा शाला सुरक्षा संबंधित विभिन्न जानकारी एवं नियम तथा शासन की योजनाओं के बारे में शिक्षक शिक्षिकाओं को जानकारी प्रदान की।

शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय उतरदा के व्याख्याता राकेश टंडन ने वार्षिक शाला कैलेंडर निर्माण के लिए उतरदा एवं लोटनापारा संकुल के शिक्षकों को प्रशिक्षित किया तथा दोनों संकुल मिलाकर वार्षिक शाला कैलेंडर निर्माण, कक्षा एवं कालखंड योजना बनाना, विद्यार्थियों के अंतर्निहित गुणों और संस्कार के विकास कराने के लिए समस्त प्रधान पाठक, संकुल प्रभारियों शिक्षक शिक्षिकाओं एवं व्याख्यातागण को प्रेरित किया।रायगढ़ जिला के केंदुआहीबार के शासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला के छात्र छात्राओं के लर्निंग आउटकम स्तर के प्रदर्शन का वीडियो को प्रोजेक्टर में प्रदर्शित कर समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि हम भी अपने स्कूल के बच्चों को इसी तरह अच्छे से शिक्षा देकर प्रशिक्षित करें ।
शाला सुरक्षा प्रशिक्षण के अंतर्गत प्रशिक्षकों ने शिक्षक शिक्षिकाओं की अलग अलग टीम बनाकर के विद्यालय में आवश्यक शाला सुरक्षा संबंधित जानकारी एकत्रित करने के लिए एक तत्कालिक रिपोर्ट भी बनवाया तथा यह रिपोर्ट किसे भेजी जानी है तथा कब तक पूर्ण हो जानी चाहिए इसके संबंध में भी जानकारी एकत्र की गई।
कार्यक्रम का संचालन पी.पी. अंचल ने किया शाला सुरक्षा एवं व्यक्तिगत सुरक्षा प्रशिक्षण में ग्राम के सरपंच , उपसरपंच पंच गण एवं शाला विकास समिति के अध्यक्ष पुष्पेंद्र शुक्ला ने भाग लिया तथा शाला के विकास के लिए कार्य करने की बात कही।