
छात्र छात्राओं के सर्वांगीण विकास और नई शिक्षा नीति के तहत स्काउट्स एवं गाइड्स की गतिविधियों में जिले के सभी शासकीय एवं निजी विद्यालय के संस्था प्रमुखों को सहभागिता सुनिश्चित करते हुए सहयोग प्रदान करना चाहिए – के जी भारद्वाज, एडीपीओ समग्र शिक्षा कोरबा
कोरबा:- 20 दिसंबर 2022 से 24 दिसंबर 2022 तक राष्ट्रीय एडवेंचर कैंप पचमढ़ी में आयोजित पर्वतारोहण व्यक्तित्व विकास एवं आपदा प्रबंधन शिविर में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय उतरदा विकासखंड पाली जिला कोरबा छत्तीसगढ़ के स्काउट्स एवं गाइड्स ने सहभागिता के लिए लिंक एक्सप्रेस आज रवाना हुए। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय उतरदा के प्राचार्य पी पी अंचल ने उनको इस कार्य के लिए बधाई देते हुए कहा कि इस तरह के कैंप व्यक्तित्व विकास एवं राष्ट्रीय एकता के लिए अत्यंत ही महत्वपूर्ण होता है, जिसमें छात्र छात्राओं की सकारात्मक सहभागिता होनी चाहिए। स्काउट्स मास्टर राकेश टंडन ने छात्र छात्राओं को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कैंप के नियमों को पालन करने तथा नई चीज सीखने के लिए प्रेरित करते हुए छात्र छात्राओं को उनकी यात्रा के लिए शुभकामनाएं प्रदान की। जिला शिक्षा अधिकारी जी पी भारद्वाज एवं एडीपीओ समग्र शिक्षा के जी भारद्वाज ने छात्र छात्राओं को प्रेरित करते हुए कहा कि बच्चों के सर्वांगीण विकास और नई शिक्षा नीति के तहत स्काउट्स एवं गाइड्स की गतिविधियों में जिले के सभी शासकीय एवं निजी विद्यालय के संस्था प्रमुखों को सहभागिता सुनिश्चित करते हुए सहयोग प्रदान करना चाहिए।
