
कोरबा:- शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय उतरदा के शाला प्रबंधन एवं विकास समिति के अध्यक्ष श्री पुष्पेंद्र शुक्ला एवं सदस्यों विशेष कर श्री मुकेश बर्मन ने विद्यालय में विकास के लिए एनटीपीसी सीपत को पत्र लिखकर एन टी पी सी सीपत के माध्यम से अभूतपूर्व कार्य किए।


उनके द्वारा बैडमिंटन कोर्ट का निर्माण, बालक एवं बालिका शौचालय का निर्माण, बालक शौचालय का रिपेयरिंग, बरामदा का फर्श रिपेयरिंग, तीन कक्षाओं में प्रयोग के लिए प्लेटफार्म का निर्माण, सीसी रोड का निर्माण, ट्यूबवेल खुदाई सहित बोर फिटिंग का कार्य, साइकल शेड का निर्माण, प्राचार्य कक्ष के सामने के हॉल का रिपेयरिंग का कार्य, पोर्च में ब्लैकस्टोन का वर्क, ग्राउंड का लेवलिंग, 6लाख रुपए का 80 नग शिक्षण अधिगम सामग्री प्रदान कर कोरबा जिले में स्कूल शिक्षा विभाग में प्रथम विज्ञान केंद्र की स्थापना की नीव रखी, 21 नग ग्रीन बोर्ड प्रदान किया, एक नग कंप्यूटर सेट प्रदान किया, कार्यालय के लिए 3 टेबल एवं 3 चेयर प्रदान किए, हाथ धुलाई एवं पेयजल व्यवस्था के लिए टेराकोटा सहित नल फिटिंग का कार्य, बाउंड्री वाल का पुताई कार्य तथा स्कूल बिल्डिंग का पुताई कार्य हुआ।

इसके अलावा छात्र छात्राओं को नियमित विद्यालय आने के लिए शाला विकास एवं प्रबंधन समिति के सदस्यों द्वारा प्रेरित किया गया। परिणाम स्वरूप बोर्ड परीक्षा परिणाम 45% से सुधर कर 95% से 97% हो गया।
विद्यालय के भूतपूर्व छात्र एवं एसएमडीसी के सदस्य जितेंद्र जगत के द्वारा गमला एवं फूलदार पौधे प्रदान किया गया तथा वॉल पेंटिंग के लिए सहयोग प्रदान किया गया। साबुन बैंक एवं सहेली कक्षा के लिए आर्थिक सहयोग प्रदान किया गया। शाला प्रबंधन एवं विकास समिति के सदस्यों को शाला में विकास के लिए शाला के व्याख्याता श्री राकेश टंडन एवं भूतपूर्व प्राचार्य श्री जी पी लहरे तथा वर्तमान प्राचार्य श्री पी पी अंचल ने विद्यालय हित में कार्य करने के लिए निरंतर प्रेरित एवं निवेदन किया ।

