
हरदीबाजार :- महाशिवरात्रि के महा पर्व पर हरदीबाजार शांतिनगर स्थित स्व.श्रीमती कंचन बाई राठौर के स्मृति में निर्मित शिव मंदिर प्रांगण में प्रातः11 बजे से प्रसाद स्वारुप खीर पूडी का वितरण किया गया जो दोपहर 3 बजे तक चलता रहा । इस दौरान बड़ी संख्या में महिला पुरूष, बच्चे, बडे बुजुर्ग सभी वर्ग के महादेव के पूजन करने मंदिर पहुंचते रहे,सभी ने मन से महादेव की दूध,दही,जल,फल,फूल,आंख फूल,धतुरा फल-फूल,बेल पत्र,कनेहर फूल,गुलबकौली फूल,पलाश फूल, सहित खीर-पुड़ी का भोग चढ़ा कर बाबा भोलेनाथ का अभिषेक किया गया । इस दौरान मंदिर संयोजक राजाराम राठौर,रश्मि राठौर,अम्बिका राठौर,संतोष राठौर, जगदम्बे राठौर,विनोद उपाध्याय, सिल्पी,जगदीश अग्रवाल,सारिका अग्रवाल,सरोज रठौर,विपिन राठौर, आदि,यशु,शिवम्,कान्हा बड़ी संख्या में लोगों ने शिव मंदिर में शिव जी की पूजन अर्चना कर प्रसाद ग्रहण किया।



कमलेश साहू की रिपोर्ट