इंडिया टीवी न्यूज़ सच तककोरबा

व्याख्याता विमला भास्कर के नेतृत्व में कैरियर गाइडेंस कार्यशाला आयोजित


कोरबा:- चारित्रिक विकास करते हुए व्यक्तित्व विकास करके ही कैरियर निर्माण संभव है: शीतल निकुंज कोरबा
विद्यार्थीयों को लक्ष्य निर्धारित कर समय प्रबंधन करते हुए लक्ष्य को हासिल करने के लिए सभी के साथ मिलकर समन्वयित प्रायस करने से सफलता निश्चित मिलती है राकेश टंडन राज्यपाल पुरस्कृत व्याख्याता



विद्यार्थी जीवन में कैरियर निर्माण की यदि बात करे तो लगन के साथ कठिन मेहनत करके सफलता अर्जित की जा सकती है। स्कूली शिक्षा में कैरियर विकास हेतु कैरियर गाइडेंस कार्यशाला का बहुत महत्व होता है, ताकि आगे जाकर विद्यार्थी अपनी रूचि और क्षमता के अनुसार विषय का चयन करके अपना कैरियर बना सके। उक्त विचार जिला सत्र न्यायलय की जज  शीतल निकुंज ने शासकीय हाई स्कूल पताढ़ी द्वारा आयोजित कैरियर गाइडेंस कार्यशाला में मुख्य अतिथि की आसंदी से व्यक्त किया। राकेश टंडन शिक्षा श्री मुख्यमंत्री अलंकृत, राज्यपाल पुरस्कृत, डॉ बलदेव प्रसाद मिश्र स्मृति सम्मान अलंकृत व्याख्याता शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय उतरदा ने छात्र छात्राओं को प्रेरित करते हुए कहा कि विद्यार्थीयों को लक्ष्य निर्धारित कर समय प्रबंधन करते हुए लक्ष्य को हासिल करने के लिए सभी के साथ मिलकर समन्वयित प्रायस करना चाहिए। समस्या का हमेशा समाधान करने का प्रायस करना चाहिए। उन्होंने कहा कि छात्र छात्राओं की सफलता में माता पिता, शिक्षकों, दोस्तो तथा वातावरण की अहम भूमिका होती है।

कार्यक्रम का प्रांरभ माँ सरस्वती एवं विश्व ज्ञान के प्रतीक संविधान शिल्पी डाॅ. भीमराव अंबेडकर के प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर एवं पुष्प माल्यार्पण के साथ हुआ। छात्रा छात्राओं द्वारा मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया गया। विशिष्ट अतिथि अंतर्राष्ट्रीय अवार्डी डाॅ. प्यारेलाल आदिले ने अपने उद्बोधन में कहा कि आज वह समय आ चुका है कि प्रत्येक विद्यार्थी को कक्षा 11वीं से अपने जीवन का लक्ष्य निर्धारित करना होगा और उसी के आधार पर तैयारी करना होगा ताकि यथासंभव विद्यार्थियों का कैरियर बन सके। प्रोफेसर प्यारेलाल आदिले ने आगे कहा कि जब-जब शिक्षा में गुणवत्ता लाई जाती है तब-तब देश और समाज का विकास निर्बाध गति से पूर्ण होता है।
              

शा. मुकुटधर पाण्डे महाविद्यालय कटघोरा के विभाग अध्यक्ष हिन्दी प्रो. डाॅ. शिवदयाल पटेल ने अपना उद्बोधन में कहा कि कुल निर्धारित अंको में शत प्रतिशत अंक पाने का प्रयास प्रत्येक विद्यार्थी को करना चाहिए। जिला शिक्षा विभाग के सहायक संचालक के.आर. डहरिया ने अपने उद्बोधन में कहा कि अभाव में रहते हुए भी यदि विद्यार्थी चाहे तो लक्ष्य प्राप्त कर सकते है आज विज्ञान के कारण न्यूनतम सुविधाएँ प्रत्येक विद्यार्थी को सुलभ हो जाती है।व्याख्याता विमला भास्कर ने नई शिक्षा नीति पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह ग्रामीण क्षेत्रों के विद्यार्थियों के लिए स्वरोजगार का अवसर प्रदान करेगा। आई.एस.ई. उन्नत अध्ययन शिक्षण संस्थान बिलासपुर के  पवन पाण्डे ए.एस.पी. ने काव्य शैली में प्रेरित करते हुए नई शिक्षा नीति 2020 की मुख्य बातो को विद्यार्थियों के समक्ष बताये और व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल युक्त शिक्षण विधि को बताते हुए कैरियर निर्माण पर प्रकाश डाला।
        

शासकीय हायर सेकेंडरी पड़निया की प्रभारी प्राचार्य दयाराम साहू नेभी कैरियर गाइडेंस पर विद्यार्थियों से चर्चा की। कर्मचारी अधिकारी फेडरेंशन संघ के जिला प्रवक्ता ओमप्रकाश बघेल ने भी व्यसायिक शिक्षा पर चर्चा की। उन्नत शिक्षण अध्ययन संस्थान बिलासपुर के संजय गुप्ता, अनिल देवांगन ने बच्चों से चर्चा करके कैरियर गाईडेंस कार्यशाला में बताई गई बातों का समावेश किया। राजेशवरी ने व्यवसायिक शिक्षा पर आधारित गीत प्रस्तुत किए। मनोज गुप्ता, गंगा प्रसाद लहरे शाला विकास समिति के अध्यक्ष कमलेश अनंत, खोलबहरा जी,अन्नु सर, प्राईमरी एच.एम.,मिडिल एच.एम. कार्यशाला में सम्मिलित हुए।
शासकीय हाईस्कूल पताढ़ी के भूतपूर्व प्रभारी प्राचार्य नामदेव एवं वर्तमान प्रभारी प्राचार्य फुलेश्वरी बंजारे द्वारा भी कैरियर गाईडेंस कार्यशाला पर अपना वक्तव्य दिया गया। जी पी लहरे व्याख्याता तथा उरगा थाना प्रभारी सनत सोनवानी प्रतिनिधी के रूप में सब इंन्सपेक्टर बलीराम निराला नशा मुक्ति पर अपना विचार प्रस्तुत किए।
कार्यक्रम का सफल संचालन  रीना मिश्रा एवं विमला भास्कर के द्वारा किया गया। विद्यालय के व्याख्याता घनश्याम भास्कर, मोनीका राय, सरोज कश्यप एवं समस्त पताढ़ी हाईस्कूल विद्यर्थी इस कार्यक्रम में सहभागी बने।