
कोरबा/हरदीबाजार:- जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोरबा के निर्देशानुसार तथा तालुका विधिक सेवा समिति पाली के न्यायिक मजिस्ट्रेट सुश्री श्वेता मिश्रा के मार्गदर्शन में पीएलबी घनश्याम श्रीवास द्वारा नालसा की स्टेट प्लान आफ एक्शन के तहत आज दिनांक 08/06/2022 दिन बुधवार को शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय आमगांव मैं आयोजित मेडिकल एवं शैक्षणिक प्रशिक्षण शिविर में पहुंचकर “पर्यावरण संरक्षण” तथा वृक्ष लगाओ की जानकारी एवं घरेलू हिंसा का प्रचार प्रसार किया गया महिला हेल्पलाइन नंबर 1091 15100 एवं जन उपयोगी कानून की जानकारी दी गई।

आयोजित शिविर में मुख्य रूप से रमेश अहीर (विधायक प्रतिनिधि) प्राचार्य एलके डहरिया, मुख्य चिकित्सा अधिकारी उप स्वास्थ्य केंद्र हरदी बाजार श्री एन कंवर, चिकित्सक यूदेश शांडे, स्टाफ नर्स प्रीति, श्री एसएस कंवर व्याख्याता, ए श्रीवास, एनी मंजूषा, श्रीमती लक्ष्मी पटेल, श्री आर के यादव, श्री जी आर बघेल, श्रीमती पुष्पा पांडे, दीनदयाल पटेल, गीता बंजारे, सुनील तिवारी, अश्वनी बंजारे, पुनम अहिर, राज कुमार निर्मलकर, निर्मला भारद्वाज, वसुंधरा कुर्रे, विमलचंद्र आनंद, विजय टंडन, रवि शंकर दुबे, नवीन कुमार अनंत, अंजू राठौर, आत्मानंद स्कूल सहित विद्यालय कर्मचारी गण संख्या 40/45 उपस्थित रहे।
